fbpx
April 19, 2024
WhatsApp Image 2022 05 05 at 10.55.16 AM
1 0
1 0
Read Time:6 Minute, 41 Second

कुछ वक्त से कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राहुल गांधी नेपाल के एक नाइट क्लब में पार्टी करते नजर आए थे. जिसे लेकर बीजेपी ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया और यह देखते ही देखते एक बड़ा मुद्दा बन गया.

इस पर काफी लोगों ने काफी ट्वीट किए भारत के कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट किया ” पार्टियां, छुट्टियां, प्लेजर ट्रिप या निजी विदेश यात्राएं अब इस देश के लिए कुछ नया नहीं है,कोई नागरिक ऐसा करे तो दिक्कत नहीं लेकिन जब एक सांसद और राजनीतिक पार्टी का नेता ऐसा करता है….. “

ऐसे ही बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने ट्वीट किया कि ” राजस्थान जल रहा है लेकिन बाबा पार्टी कर रहे हैं. पार्टी( कांग्रेस) खत्म हो जाएगी लेकिन पार्टी यूं ही चलेगी. यह पार्टी यूं ही चलेगी. पार्टी टाइम नेता “

राहुल के वीडियो वायरल होने के बाद इन नेताओं ने दिए रिएक्शन

रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता में कहा ” जब आज सुबह मैंने चेक किया था तब तक इस देश का कानून यह था कि आप अपने सगे संबंधियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के शादी समारोह में स्वतंत्रता से शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी एक निजी समारोह में भाग लेने मित्र देश नेपाल में गए हैं. आज तक तो इस देश में दोस्तों के साथ उठना बैठना या समारोह में भाग लेना अपराध नहीं बना है, हो सकता है कि कल से गृहस्थ बनना या शादी समारोह में हिस्सा लेना अपराध बन जाए क्योंकि यह आर एस एस को पसंद नहीं है. तो आप लोग जरूर ट्वीट कर बता दीजिएगा ताकि हम अपने स्टेटस उस तरह से बदल ले “


सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा किए गए ट्विस्ट में बहुत से लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने राहुल गांधी के पार्टी में दिखने पर हो रहे हंगामे को फिजूल बताया और कहा कि इस चीज का देश से कोई लेना देना नहीं

राहुल गांधी के इस दौरे पर नेपाल के अखबारों ने क्या लिखा

अगर बात करें कि नेपाल का मीडिया इस मुद्दे पर किस तरह से अपना पक्ष रखना नजर आया तो नेपाल की वेबसाइट काठमांडू पोस्ट ने राहुल गांधी के दौरे पर खबर की है. यह खबर राहुल गांधी की वीडियो पर बीजेपी के हंगामे से पहले छपी हुई है.

2 मई को छपी खबर के मुताबिक राहुल गांधी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल आए हैं. राहुल गांधी अपने दोस्तों के साथ काठमांडू के मैरियट होटल में रुके हैं. राहुल गांधी सोमवार को ही शाम 4:00 बजे नेपाल पहुंचे हैं. वेबसाइट सूत्रों के हवाले से लिखती है – राहुल गांधी 3 लोगों के साथ नेपाल आए है.
वेबसाइट ने खबर में लिखा है कि राहुल गांधी की दोस्त का नाम सुमनिमा उदास है वे सीएनएन की पूर्व संवाददाता है और नीमा मार्टिन शेरपा से शादी कर रही है.

जी शादी मंगलवार को हो रही है और रिसेप्शन 5 मई को होगा. अखबार ने यह भी लिखा कि कई और भारतीय वीवीआइपी शादी में शामिल होने के लिए नेपाल पहुंच सकते हैं.

नेपाल के विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सेवा लामसाल ने बीबीसी को बताया कि ” राहुल गांधी का दौरा क्यों की औपचारिक नहीं था इसलिए इस यात्रा की कोई जानकारी हमें नहीं है. राहुल गांधी अभी सरकार में नहीं है इसलिए विदेश यात्राओं से पहले उन मुल्कों को इसकी जानकारी देना जरूरी नहीं है “

नेपाल की पुलिस को भी राहुल गांधी के दौरे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है नेपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी KC कहते हैं कि ” सिवाय इस बात के कि राहुल गांधी निजी दौरे पर नेपाल आए हैं और हमें कोई भी जानकारी नहीं है “
नेपाली अधिकारियों के मुताबिक राहुल गांधी की किसी नेता या सरकारी अधिकारी से मिलने की कोई योजना नहीं है.

परंतु यह मुद्दा भारत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच द्वंद का एक और कारण बन गया जिस पर फोटोस वीडियो वायरल होने लगी और लोगों ने भी अपने रिएक्शन दिए.
आज इंसाइड प्रेस इंडिया ने यह आर्टिकल आपके सामने इस लिए लिखा ताकि हमारी जनता और राजनीतिक पार्टियों तक हम यह संदेश पहुंचा सकें की कोई भी व्यक्ति अपने निजी जिंदगी में क्या करता है यह नहीं तो कोई राजनैतिक मसला होना चाहिए और ना ही इन सब चीजों को किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाना चाहिए. देश के और बड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए अगर देश के नेता और मीडिया साथ मिलकर कार्य करेंगे तो शायद हम भावी पीढ़ी के लिए एक बेहतर भारत का निर्माण कर सकते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
100%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “नेपाल के नाइट क्लब में पार्टी करते दिखे राहुल गांधी का वीडियो वायरल, यहां पढ़े पूरी सच्चाई

  1. IPI is actually doing great work. With each articles you guys are giving reason. You guys are truely following your motto of important news only. 👍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *